नीतीश ने मान ली तेजस्वी की बात, 10 लाख सरकारी नौकरी के साथ 20 लाख रोजगार सृजन का किया एलान
नीतीश ने मान ली तेजस्वी की बात, 10 लाख सरकारी नौकरी के साथ 20 लाख रोजगार सृजन का किया एलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की बात मानकर 10 लाख लोगों को नौकरी देने का एलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने 20 लाख रोजगार सृजन का भी वादा किया है।
इस बार 76वें स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान कर दिया है। दरअसल, सीएम नीतीश ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बात मानकर राज्य में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का एलान कर दिया है। इसके अलावा 20 लाख रोजगार भी सृजित किए जाएंगे। इस घोषणा के साथ मुख्यमंत्री ने विपक्ष को करारा जवाब देने की कोशिश की है, जो कि पिछले सप्ताह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर 10 लाख सरकारी नौकरी देने के वादे से मुकरने का आरोप लगा रहे थे।
10 लाख सरकारी नौकरी के एलान पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार को अभिभावक बताया। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गाँधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान:- 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी।