ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी: शराब के नशे में सिपाही ने बच्चे का किया अपहारण, पुलिसकर्मी निलंबित

यूपी: शराब के नशे में सिपाही ने बच्चे का किया अपहारण, पुलिसकर्मी निलंबित


शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)।शाहजहांपुर जिले में तैनात एक सिपाही को एक बच्चे के अपहरण की कोशिश के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। थाना सदर बाजार के मोहल्ला जलाल नगर निवासी मोहम्मद जावेद ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनका चार वर्ष का बेटा गत तीन जनवरी को घर के बाहर खेल रहा था, तभी वहां से गुजर रहे सिपाही मुकेश कुमार ने बच्चे को उठाकर ले जाने की कोशिश की,लेकिन स्थानीय लोगों ने सिपाही से बच्चे को छीन लिया। उन्होंने बताया कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद सदर बाजार थाने में सिपाही के विरुद्ध शिकायत की गयी।
इसी दौरान घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें सिपाही बच्चे को उठाकर ले जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना कावीडियो वायरल हुआ है और उसके बाद सिपाही मुकेश कुमार को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) श्रवण कुमार को सौंपी गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कुमार ने बताया कि सिपाही ने अपहरण नहीं किया है लेकिन घटना के वक्त वह शराब के नशे में था और चिकित्सकीय परीक्षण में भी शराब पीने की पुष्टि हुई है। हालांकि बच्चे के पिता जावेद ने कहा कि वह पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। वह सिपाही के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!