आकाशीय बिजली से तीन महिला समेत 7 लोगों की मौत, दो लोग झुलसे
आकाशीय बिजली से तीन महिला समेत 7 लोगों की मौत, दो लोग झुलसे

यूपी के कौशांबी में भीषण गर्मी के बाद लगातार तीन दिन से झमाझम बारिश हो रही। बारिश से किसानों के चेहरे खिलने लगे। लेकिन बारिश के साथ-साथ आसमान से तेज गर्जना के साथ वज्रपात भी हो रहा है। जिसकी वजह से किसानों की खुशियां काफूर होने लगी हैं। मंगलवार की शाम जिले के अलग-अलग हिस्से में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सात लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन महिलाएं एवं चार पुरुष शामिल हैं। इनमे ज्यादातर लोग अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे। मृतकों में सबसे ज्यादा तहसील चायल के लोग शामिल हैं। वज्रपात की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना के बाद मौके पर राजस्व विभाग एवं पुलिस कर्मी पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि जनपद कौशांबी में कल शाम को आकाशीय बिजली गिरी है। जिसमे सात लोगों की मौत हुई है। मंझनपुर एवं सिराथू तहसील में एक-एक लोगों की मौत हुई है। जबकि चायल तहसील में 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं दो लोग झुलसे भी हैं। जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। इन सभी के वारिशों को दैवीय आपदा के तहत सहायता राशि प्रदान की जाएगी। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मृतक के वारिसों को 4-4 लाख रुपए दिया जाएगा। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एडीएम के द्वारा झुलसे लोगों से मिलकर हालचाल जाना गया है।