देश

हिमाचल में 433 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक संक्रमित की मौत

हिमाचल में 433 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक संक्रमित की मौत

प्रदेश में 433 और लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 3274 रह गई है।

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को शिमला की 75 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश में 433 और लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 3274 रह गई है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए 3938 लोगों के सैंपल लिए गए।

जिला कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना के 117 नए मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 117 लोगों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 187 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामले घटकर 755 रह गए हैं। सीएमओ कांगड़ा ने कहा कि पिछले कुछ समय में कोरोना के गंभीर रोगियों के अस्पताल में भर्ती होने के मामले भी बढ़े हैं। मई में दो, जून में आठ और जुलाई में 45 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। अगस्त के पहले हफ्ते में 19 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। इनमें से अधिकतर मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज नहीं लगवाई है।
आईजीएमस के मेक शिफ्ट अस्पताल में अभी कोरोना के 16 मरीज दाखिल हैं। जिला शिमला में शुक्रवार को कोरोना के 43 नए मामले आए हैं। इसके अलावा डीडीयू अस्पताल में 100 से अधिक लोगों के कोरोना सैंपल लिए थे। अब तक जिले में कोरोना के 39,116 मामले आ चुके हैं। वर्तमान में 463 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 37,926 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 723 मरीजों की इससे मौत हो चुकी है। आईजीएमसी की प्राचार्य ने शुक्रवार को न्यू ओपीडी ब्लॉक का दौरा किया। इस दौरे में न्यू ओपीडी ब्लॉक को शुरू करने संबंधी कई महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक भी ली। बैठक में आईजीएमसी प्राचार्य डॉ. सीता ठाकुर, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!