आस्थाआस्थाउत्तर प्रदेशउत्तराखंडताजा ख़बरेंदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगरराज्य

*मुजफ्फरनगर के ग्राम संधावली में आयोजित हुआ चतुर्थ मां भगवती का विशाल भव्य जागरण कार्यक्रम, मुख्य अतिथि एड.शलभ कौशिक ने ज्योत प्रज्वलित कर लिया मां का आशीर्वाद, आयोजकों ने मुख्य अतिथि एड. शलभ कौशिक का किया भव्य स्वागत*

*मुजफ्फरनगर के ग्राम संधावली में आयोजित हुआ चतुर्थ मां भगवती का विशाल भव्य जागरण कार्यक्रम, मुख्य अतिथि एड.शलभ कौशिक ने ज्योत प्रज्वलित कर लिया मां का आशीर्वाद, आयोजकों ने मुख्य अतिथि एड. शलभ कौशिक का किया भव्य स्वागत*


जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम संधावली मे 4 अप्रैल दिन शुक्रवार को मां जगदंबा का चतुर्थ विशाल भव्य जागरण का आयोजन किया गया, मां जगदंबा के जागरण में मुख्य अतिथि टैक्स बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट शलभ कौशिक ने पूजन कराकर विधि विधान से माता की ज्योत प्रज्वलित करते हुए जागरण कार्यक्रम कराया, मां जगदंबा के जागरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट शलभ कौशिक के पहुंचने पर आयोजको और ग्राम वासियों ने हृदय की गहराइयों से फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, एडवोकेट शलभ कौशिक ने मां जगदंबा का आशीर्वाद लेते हुए सभी का आभार व्यक्त किया,
ग्राम वासियों द्वारा लगातार यह है चतुर्थ विशाल जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे पूरी रात्रि माता के भजनों का गुणगान हुआ और प्रातः मां जगदंबा की भव्य आरती की गई इसके उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया, आयोजकों द्वारा बताया गया कि 4 वर्षों से लगातार मां जगदंबा का जागरण कराया जा रहा है और हम यही प्रार्थना करते हैं मां जगदंबा सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और सुख शांति समृद्धि के साथ सभी को स्वस्थ रखें, और हमारी कामना है मां जगदंबा की कृपा से इसी तरह से हम माता का गुणगान करते रहे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधा बबलू,पूर्व प्रधान कीर्तन सिंह,सतीश भगत जी, सुभाष पाल ,भंवर सिंह कश्यप,उपाध्याय सुंदरलाल वाल्मीकि जयप्रकाश उपाध्याय मिंटू कश्यप मोनू कश्यप शुभम उपाध्याय दूध वाले,अरविंद कश्यप शीशपाल संजय कश्यप कश्यप संजीव पाल अमन उपाध्याय भूरा उपाध्याय अंकुरकश्यप सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!