थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के 03 वाहनों एवं अवैध शस्त्रों सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के 03 वाहनों एवं अवैध शस्त्रों सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द देव मिश्र थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 10.08.22 की रात्रि को दौराने चैकिंग शेरपुर तिराहा से 20 कदम शेरपुर की तरफ से 03 अभियुक्तगण थानाक्षेत्र कोतवाली से चोरी हुई 01 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही पर जंगल ग्राम शेरपुर, ट्यूबवैल के खण्डर से 02 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयीं।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पताः-*
*1.* मिंटू पुत्र नरपत निवासी पीपलहैडा थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर।
*2.* अजय पुत्र सतपाल निवासी पीपलहैडा थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर।
*3.* सुशील पाल पुत्र ऋषिपाल निवासी मौ0 रामरतन मण्डी जलालाबाद थाना थानाभवन शामली।
*बरामदगीः-*
01 ISMART स्पलैण्डर मोटरसाइकिल (थाना कोतवाली नगर के चोरी के अभियोग से सम्बन्धित)
01 स्पलेण्डर प्रो मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट।
01 होण्डा शाइन मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट।
01 तमंचा मय एक जिंदा कार0 315 बोर।
02 चाकू नाजायज।
01 फर्जी नम्बर प्लेट न0 डीएल 4 एसडीजी 5779
*अपराध करने का तरीकाः-* अभियुक्तगण मुजफ्फरनगर व आसपास के स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करके आर्थिक लाभ हेतु 05 से 10 हजार रुपये में बेच देते थे तथा अवैध लाभ अर्जित करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही से बरामद मोटरसाइकिल कहाँ कहाँ से चोरी की गयी इसकी स्थानीय पुलिस द्वारा जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
*1.* उ0नि0 श्री अखिल चौधरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 249 राजीव भारद्वाज थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 121 रोहताश कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 1071 मौ0 अलीम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 331 धीरज कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*