जनपद में कल 29 जुलाई राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा—- 13,52,178 बच्चों को पेट के कीड़ों की दवाई खिलाई जाएगी—
जनपद में कल 29 जुलाई राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा---- 13,52,178 बच्चों को पेट के कीड़ों की दवाई खिलाई जाएगी---

1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों के लिए लक्ष्य रखा गया–*
— सभी इंटर कॉलेजों, स्कूलों, पब्लिक स्कूल, मदरसों, आंगनवाड़ी केंद्रों पर निशुल्क गोली खिलाई जाएगी—
मुजफ्फरनगर 28 जुलाई* 2022 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कल दिनांक 29 जुलाई को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीड़ों की दवाई निशुल्क खिलाई जाएगी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए जनपद में 1352178 बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पीसकर खिलाई जाएगी तथा 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की पूरी गोली खिलाई जाएगी जिसे बच्चे चबाकर पानी के साथ खाएंगे। उन्होंने बताया कि कल जनपद के समस्त इंटर कॉलेजों, प्राइमरी स्कूलों, पब्लिक स्कूल, मदरसों, और आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को निशुल्क गोली खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जनपद के सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाने के लिए एल्बेंडाजोल की गोली अवश्य खिलाएवाये तथा सभी अभिभावक अपने बच्चों को खाना खिलाकर भेजें और साथ ही भोजन लेकर भी भेजें