मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से समस्त शिवभक्त कॉवडियों, जनपदवसियों एवं पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों को शिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाए दी गयी
मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से समस्त शिवभक्त कॉवडियों, जनपदवसियों एवं पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों को शिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाए दी गयीo

मुज़फ्फरनगर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में चल रही कावॅड यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा हवाई सर्वेक्षण के दौरान जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चन्द्र भूषण के साथ दूरभाष पर वार्ता कर समस्त तैयारियों के बारे मे जानकारी प्राप्त की, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कॉवड यात्रा अपने अंतिम चरण में चल रही है, जनपद में प्रशासन पिछले गत माह से समस्त तैयारिया पूर्ण कराने मे जुटा था जिसके चलते जनपद मेे सभी शिवभक्त कॉवडियों की राह आसान रही। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की मुस्तैदी के कारण जनपद मे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नही हो पायी। मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद की समस्त तैयारियॉ दुरुस्त पायी गयी तथा सन्तुष्टि जाहिर की गयी। साथ ही मुख्यमंत्री जी द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से सभी शिवभक्त कॉवडियों का आभार व्यक्त किया गया तथा पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीयो/कर्मचारियों को कॉवड यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शुभकामनाए प्रेषित की गयी।