आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर किया जाएगा थाने का घेराव – राकेश शर्मा
आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर किया जाएगा थाने का घेराव - राकेश शर्मा



हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर गढ़ी मे शिवकुमार शर्मा के ऊपर गांव के ही वर्तमान प्रधान के भतीजे उदयराज पुत्र हेम सिंह, अर्जुन पुत्र उदयराज, आशिष पुत्र उदयराज, शिव पुत्र तेगराज ने कुछ दिन पहले धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें शिवकुमार धारदार हथियारों के वार से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आरोपी पीड़ित शिवकुमार शर्मा को बेहोशी की हालत में घटनास्थल पर ही मृतक समझकर फरार हो गए थे। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के विरुद्ध थाना पर तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में मामूली मारपीट की धारा लगाते हुए पूरे मामले को रफा-दफा कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना ब्राह्मण समाज के लोगों को लगी तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर थाना पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की लेकिन पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई करने से बच रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी काफी दबंग प्रवृत्ति के हैं तथा इससे पूर्व में भी वह कई लोगों की इसी तरह पिटाई कर चुके हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर के रहने वाले ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता एवं सपा नेता राकेश शर्मा पीड़ित परिवार से मिलने अकबरपुर गढ़ी पहुंचे तथा पीड़ित परिवार से मिलने के बाद अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर उन्हें जानलेवा हमला करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा। लेकिन अधिकारी अभी तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं वह लगातार आश्वासन दे रहे हैं कि वह मामले की जांच कर रहे हैं डाक्टरी परीक्षण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस बात से न तो पीड़ित परिवार संतुष्ट है और न ही ब्राह्मण समाज के लोग पुलिस की कार्यवाही से सहमत हैं ब्राह्मण समाज के नेता राकेश शर्मा ने इस मामले में आलाधिकारियों से भी मुलाकात करने की बात कही है।
