मुजफ्फरनगर-नई मंडी पुलिस का गुड वर्क जारी, नकली रसायन उर्वरक बनाने वाली फैक्ट्री जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर-नई मंडी पुलिस का गुड वर्क जारी, नकली रसायन उर्वरक बनाने वाली फैक्ट्री जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार


थाना- नई मण्डी, मुजफ्फरनगर
*ब्रॉन्डेड कट्टों/बोरी में नकली उर्वरक भर कर बेचते था अभियुक्त।*
अवगत कराना है कि आज दिनांक 14.11.2021 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा ग्राम कूकडा स्थित मकान से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मकान में नकली उर्वरक तैयार कर उसे ब्रॉन्डेड कट्टों में भरकर लोगों को बेचता था।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* रमेशपाल पुत्र रघुवीर निवासी गली नं0- 04 बचनसिंह कालोनी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
*1.* 01 मिक्सचर मशीन मय इलैक्ट्रोनिक मोटर व इलैक्ट्रोनिक वेटिंग मशीन
*2.* 01 सिलाई मशीन
*3.* 59 IPL D.A.P की खाली बोरी
*4.* 116 IPL MOP की खाली बोरी
*5.* 04 नमक की बोरी
*6.* 02 क्विंटल बदरपुर
*7.* 02 रील धागा सफेद, 02 फावडा, 01बेलचा, 04 बोरी गेरू
*8.* 01 चार पहिया वाहन नं0- UP 12 BT 0799
*नोट:-* अभियुक्त द्वारा कुछ समय पूर्व जनपद सहारनपुर में नकली उर्वरक के कट्टे बेचे गये है, अभियुक्त द्वारा अन्य किन-किन स्थानों पर नकली उर्वरक को बेचा गया है, स्थानीय पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।
*मीडिया सैल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*
