ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
“100% बरामदगी के साथ लूट के अभियोग का अनावरण, 02 लूटेरे अभियुक्त गिरफ्तार”
"100% बरामदगी के साथ लूट के अभियोग का अनावरण, 02 लूटेरे अभियुक्त गिरफ्तार”

थाना छपार, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 22.08.2021 को थानाक्षेत्र छपार स्थित खामपुर तिराहे के पास अज्ञात स्कूटी स्वार अभियुक्तों द्वारा लूट की घटना को कारित किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
थाना छपार पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 02 लूटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिऱफ्तार अभियुक्तों के नाम-
1. अक्सू पुत्र नरेश निवासी सिम्भालकी थाना छपार मुजफ्फरनगर।
2. संदीप पुत्र भोपाल निवासी कोलाहेडी थाना छपार मुजफ्फरनगर।
बरामदगी-
1. 3 हजार रुपये नकद- लूटे हुए
2. लूट में प्रयुक्त स्कूटी।
3. 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 01 चाकू।
4. आधार कार्ड (वादी का)
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस