उत्तर प्रदेश

कांवडियों ने बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर होने पर किया जमकर हंगामा, कावड़िए घायल होने पर गुस्साए कांवडियों ने किया हंगामा

कांवडियों ने बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर होने पर किया जमकर हंगामा, कावड़िए घायल होने पर गुस्साए कांवडियों ने किया हंगामा


दिल्ली से कांवड़ियों को लेकर एक बस हरिद्वार के लिए निकली थी। मेरठ में रुड़की रोड पर पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन से ठीक पहले सीमेंट की बोरी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से बस की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कई कावड़िए चोटिल हो गए।

यह देख बस में मौजूद कावड़ियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने पहले बस चालक की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद बस में भी जमकर तोड़फोड़ की, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर ट्रॉली में लदी सीमेंट की बोरी सड़क पर दूर तक फैल गई। करीब आधे घंटे तक कांवड़ियों ने जमकर तोड़फोड़ की और अपने ही बस चालक को पीटकर अधमरा कर दिया। इनका आरोप था कि दिल्ली से मेरठ के बीच कई बार उनकी बस अन्य वाहनों से टकराते टकराते बची।
बताया गया कि बस के चालक ने दारु पी रखी थी। वह ठीक से बस चला भी नहीं पा रहा था। पल्लवपुरम इंस्पेक्टर से जब इस घटना को लेकर जानकारी करने का प्रयास किया तो उन्होंने अनभिज्ञता जता दी। गुरुवार से कावड़ यात्रा शुरू हो रही है, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत ताना-बाना बुनने का दावा कर रहे हैं। लेकिन देर रात हुई इस घटना ने उन दावों पर सवाल जरूर उठता है वैसे प्रशासन ने कांवड़ यात्रा और कंवड़ियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!