केंद्रीय मंत्री ने किया वैक्सीनेशन बस का शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री ने किया वैक्सीनेशन बस का शुभारंभ

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। रविवार सायं विकास भवन से केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, डीएम सेल्वा कुमारी जे ने वैक्सीनेशन एक्सप्रेस बस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। सीएमओ डा. एसके अग्रवाल ने बताया कि मुजफ्फरनगर प्रशासन ने यह नई सुविधा वैक्सीनेशन करवाने वाले बुजुर्गो के लिए शुरू कि है जो चल-फिर नहीं सकते और जो आने-जाने में असमर्थ हैं। बुजुर्गो को यह बस घर से लेकर आएगी और वैक्सीनेशन कराकर घर तक छोड़कर आएगी।शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविरजेएनएन, मुजफ्फरनगर। शाहपुर में सेवा भारती (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के स्वयं सेवकों ने शाहपुर नगर के सरस्वती शिशु विधा मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
शिविर में मिशन वंदेमातरम् द ट्रस्ट संगठन व मेरठ मेडिकल के ब्लड बैंक को शाहपुर क्षेत्र व नगर की 10 महिलाओं, थाना प्रभारी संजीव कुमार सहित कुल 85 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। शिविर संयोजक अनिल धनगर खुब्बापुर, मिशन वंदेमातरम् के दीपक पंघाल, पम्पी धनगर, दीपांशु त्यागी, शक्ति चौहान, अभिनव राजपूत, संदीप बंसल, गौरव गोयल, जीतेंद्र धवन, आदित्य सैनी, अजय पाल, वासु बजरंग, अमित सौरम, पवन खुब्बापुर, अनमोल बंसल, योगेन्द्र देव आदि उपस्थित रहे। भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय गौरव विषय पर प्रतियोगिता
जेएनएन, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कालेज के बेसिक साइंस विभाग में भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रीय गौरव विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक टीम में तीन-तीन विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से भारतीय संस्कृति व राष्ट्र गौरव से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिसमें प्राचीन सभ्यता, वेद, उपनिषद, खगोल शास्त्र, चिकित्सा, राष्ट्रीयता, गणित आदि विषय सम्मिलित थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम में अजय कुमार, भाविक चैधरी यस प्रताप, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम में स्मिता त्यागी, स्वाति सैनी, श्रुति तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम में सदबनाज, जैनब और मनतशा शामिल रहे।