उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में प्रकृति ने ढाया कहर! बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत, 11 झुलसे

उत्तर प्रदेश में प्रकृति ने ढाया कहर! बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत, 11 झुलसे


बांदा (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बारिश के दौरान अलग-अलग जगहों में गिरी बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य झुलस गए। नरैनी तहसील क्षेत्र के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रावेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की शाम बारिश के दौरान अलग-अलग जगहों में बिजली की चपेट में आकर 11 लोग झुलस गए, जिनमें चार लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि नरैनी तहसील क्षेत्र के नौगवां गांव में मातादीन (55) अपनी पत्नी बच्ची (52) और बेटी पार्वती (16) के साथ बुधवार की शाम खेत से काम करके घर लौट रहा था, तभी तेज बारिश शुरू हो गई।

इसे भी पढ़ें: गाय को बचाने के चक्कर में Ambulance बनी ‘काल’ ! चार लोगों की निगल गयी जिंदगी, कमजोर दिल वाले न देखें Video
इस दौरान धमाके के साथ गिरी बिजली की चपेट में आकर मातादीन की मौत हो गई और उसकी पत्नी और बेटी झुलस गईं। उन्होंने बताया कि तिंदवारी इलाके में रजुवा (36) और भोला (14) की वज्रपात से मौत हो गई। एसडीएम ने बताया कि इसी प्रकार बरुआ कालिंजर गांव की रनिया उर्फ रानी (35), बुटुवा (65) व पाथर कछार गांव में विपिन (12) बुधवार की शाम खेत पर काम कर रहे थे और बिजली गिरने से तीनों झुलस गए। रास्ते में रनिया की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली के अस्पताल में भर्ती, देर रात अचानक बिगड़ी तबियत
सिंह ने बताया कि रगौली भटपुरा गांव में किशोरी (40), संगीता (26) व अर्चना (42) बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिए हैं और सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। सिंह ने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद दी जाएगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!