उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

वेस्ट यूपी भाजपा ने खड़ी की सोशल मीडिया टीम, रक्षित नामदेव को मिली मुजफ्फरनगर में मुख्य जिम्मेदारी

वेस्ट यूपी भाजपा ने खड़ी की सोशल मीडिया टीम, रक्षित नामदेव को मिली मुजफ्फरनगर में मुख्य जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। वेस्ट यूपी बीजेपी के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल (Mohit Beniwal BJP) ने पिछले सप्ताह मोर्चों के अध्यक्ष घोषित किए थे। अब बुधवार की देर रात जिला और महानगर स्तर पर सोशल मीडिया संभालने के लिए समन्वयक और सह समन्वयकों की नियुक्ति की हैं। मोहित बेनीवाल ने 57 पढ़े-लिखे नवयुवकों को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

मोहित बेनीवाल ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के दायरे में 14 जिले और 5 महानगर शामिल हैं। जिलों और महानगरों में सोशल मीडिया संभालने के लिए एक समन्वयक और दो-दो सह समन्वयकों की नियुक्ति की गई है। इस तरह सभी 19 जिला और महानगर इकाइयों में 57 नवयुवकों को यह दायित्व सौंपा गया है। यह टीम ट्विटर, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय रहेगी। अपने-अपने जिले के अलावा प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों, अभियान और सूचनाओं को आम आदमी तक पहुंचाएगी !!

जिला मुजफ्फरनगर में रक्षित नामदेव, तरुण त्यागी और आदित्य जैन को मिली जिम्मेदारी।।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!