जनपद मुजफ्फरनगर के रिज़र्व पुलिस लाइन में 138 प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड का भव्य दीक्षांत समारोह-2022
जनपद मुजफ्फरनगर के रिज़र्व पुलिस लाइन में 138 प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड का भव्य दीक्षांत समारोह-2022

प्रशिक्षण निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती-2021 में चयनित होकर आये 138 आरक्षी पीएसी का आधारभूत प्रशिक्षण दिनांक 13.01.2022 से रिजर्व पुलिस लाइन जनपद मुजफ्फरनगर में प्रारम्भ हुआ था । पुलिस/पीएसी विभाग का अच्छे व्यवहार कुशल व आधुनिक समाज की जरूरतों के अनुसार योग्य व तकनीक के जानकार पुलिसकर्मी बनाने के लिए प्रशिक्षण पर विशेष जोर है । उक्त आरक्षियो को बदलते सामाजिक परिदृश्य के अनुसार तथा नवीन तकनीक एवं नए-नए नियम-कानून, विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग में दक्ष बनाने हेतु बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित किया गया है।
आज दिनांक 12.07.2022 को रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में 138 रिक्रूट आरक्षियो की पासिंग आउट परेड के भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री विनीत जायसवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर रहे। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीक्षांत परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया तथा परेड के निरीक्षण के उपरान्त सभी आरक्षियों द्वारा मार्च पास्ट/प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रथम कमांडर रिक्रूट आरक्षी अंकित कुमार, द्वितीय परेड कमांडर रिक्रूट आरक्षी नीतीश पवार तथा तृतीय परेड कमांडर रिक्रूट आरक्षी अश्वनी कुमार के द्वारा दीक्षांत परेड की कमांड की गई।
इसके उपरान्त आरटीसी नोडल अधिकारी/पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह तथा पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके उपरान्त दीक्षांत समारोह के अवसर पर *मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा उद्बोधन किया गया जिसमें निष्ठा व ईमानदारी एवं सतर्कता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने एवं भारतीय संविधान व कानून का पालन करने व कराने की भी रिक्रूट आरक्षियों को शपथ दिलायी गयी। साथ ही सभी आरक्षियों का उत्साहवर्धन कर शुभकामनायें देते हुये कहा कि देश की आतंरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के कंधो पर है, हमें नई नई चुनौतियों जैसे साइबर अपराध आदि के लिए अपने आप को तैयार करना है । हमें आशा है कि आप सभी गरीब/जरूरतमंद/असहाय पीड़ित लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा प्रदेश व पुलिस/पीएसी विभाग का नाम रोशन करेंगे। साथ ही कहा कि अच्छा शारीरिक/मानसिक एवं आधारभूत प्रशिक्षण एक व्यक्ति को पुलिसकर्मी बनाने के लिए नितांत आवश्यक है। हमे विश्वास है कि आप अपने प्रशिक्षण एवं कौशल से अधिकारियों के निर्देशन मे कार्य करते हुये विभिन्न चुनौतियों पर विजय प्राप्त करेगें*। परेड कार्यक्रम का बहुत हर्षोउल्लास के साथ प्रारम्भ व समापन हुआ । पासिंग आउड परेड में सम्मिलित 138 रिक्रूट आरक्षी पुलिस बल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु शामिल हुए।
आन्तरिक व बाह्य परीक्षाओं मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु आरक्षी विक्रांत कुमार (सर्वांग सर्वोत्तम) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न परीक्षाओं/प्रतियोगिताओं में उत्तम रहे प्रशिक्षु प्रथम कमांडर रिक्रूट आरक्षी अंकित कुमार, द्वितीय परेड कमांडर रिक्रूट आरक्षी नीतीश पवार तथा तृतीय परेड कमांडर रिक्रूट आरक्षी अश्वनी कुमार, रिक्रूट आरक्षी प्रशान्त कुमार, रिक्रूट आरक्षी संदीप, रिक्रूट आरक्षीमोहिनुद्दीन, रिक्रूट आरक्षी कुलदीप यादव, रिक्रूट आरक्षी शाहरुख, रिक्रूट आरक्षी दीपक कुमार, रिक्रूट आरक्षी मोहित तथा आरटीसी स्टाफ को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त दीक्षांत परेड में पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय , पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद , पुलिस अधीक्षक यातायात/ नोडल अधिकारी आरटीसी श्री कुलदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक श्री मौ0 नदीम व अन्य उ0नि0(सशस्त्र पुलिस) मौजूद रहे ।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*