मुजफ्फरनगर
पीड़ित ने सम्पूर्ण धनराशि वापस पाकर मुज़फ्फरनगर पुलिस का किया धन्यवाद
पीड़ित ने सम्पूर्ण धनराशि वापस पाकर मुज़फ्फरनगर पुलिस का किया धन्यवाद

मुज़फ्फरनगर,, SSP विनीत जायसवाल के निर्देश में थाना मंसूरपुर प्रभारी जयवीर सिंह की पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड द्वारा एक पीड़ित की धनराशि कराई वापस।
दिनाक,,04.07.2022 को साइबर क्राइम पोर्टल पर प्राप्त शिकायत नंबर 33107220052009 आवेदक शाह आलम पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम मंसूरपुर के साथ UPI के माध्यम से ₹33600 का साइबर फ्रॉड किया गया था। जिसमे साइबर क्राइम टीम द्वारा पीड़ित शाह आलम के ₹33600 रुपये वापस कराई गई।