गौकशी कर रहे 07 अभियुक्त गिरफ्तार, गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद
गौकशी कर रहे 07 अभियुक्त गिरफ्तार, गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद

थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 13.06.2022 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गोकशी करते हुए 07 गौतस्कर अभियुक्तगण को जंगल ग्राम तिगरी से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
*1.* सलीम पुत्र नूरहसन निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* शमशेर पुत्र जाकीर निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* महबूब उर्फ भूरा पुत्र हाशीम निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* नदीम उर्फ लाला पुत्र भूरा निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* शमशाद पुत्र जाकीर निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* जमशेद पुत्र जाकीर निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* याकूब पुत्र हाशीम निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
*1.* 60 किलो गौमांस
*2.* 01 गौवंशीय पशु (कटा हुआ)
*3.* गौकशी करने के उपकरण।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*