जीनीयस अबेकस एकेडमी तथा आर्ष बाल क्रीड़ा मंदिर में आयोजित समर कैंप का भव्य समापन
जीनीयस अबेकस एकेडमी तथा आर्ष बाल क्रीड़ा मंदिर में आयोजित समर कैंप का भव्य समापन

मुजफ्फरनगर
नगर की प्रतिष्ठित कालोनी ग्रीन एस्टेट , ए टू जेड मुजफ्फरनगर में जीनियस अबेकस अकेडमी व आर्ष बाल क्रीडा मंदिर ग्रीन एस्टेट के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया गया । समर कैम्प में बच्चों नें कंप्युटर, इंग्लिश स्पीकिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, राइटिंग, डांस, अबेकस, वैदिक मैथ्स, क्ले वर्क, गैसलेस कुकिंग, कलरिंग व शैडिंग सीखी जिसमे बच्चों नें गजब का उत्साह दिखाया । कैम्प के बीच में विभिन्न विषयों पर पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जीनियस अबेकस अकेडमी की डायरेक्टर श्रीमती वारिका शर्मा ने बताया कि समर कैंप मौज-मस्ती के लिए नहीं, बल्कि जीवन के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें सीखने के लिए एक जगह है। साथ ही, वे बच्चों की शारीरिक, सामाजिक और मानसिक क्षमताओं में मदद करते हैं। वे अपने आप में आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी होना सीखते हैं। इसके अलावा, वे व्यावहारिक ज्ञान के माध्यम से सीखते हैं जो सैद्धांतिक ज्ञान से कहीं अधिक है। सबसे ऊपर, बच्चों ने समर कैंप में जीवन के कुछ महत्वपूर्ण सबक सीखे। आर्ष बाल क्रीडा मंदिर की प्रधानाचार्या रुचि गोयल ने कहा कि समर कैंप में बच्चे एक-दूसरे का सहयोग करना सीखते हैं। साथ ही, उन्हें अपने साथियों के साथ बातचीत करने का अवसर मिलता है। कई गतिविधियों को एक साथ जीना और प्रदर्शन करना उनके बीच एक बंधन बनाता है I कार्यक्रम का समापन धूमधाम से हुआ I रुचि गोयल प्रधानाचार्या, आर्ष बालक्रीडा मंदिर डायरेक्टर , वारिका शर्मा ,जीनियस अबेकस अकेडमी ग्रीन एस्टेट मुजफ्फरनगर