वांछित चल रहा संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा गैंग का सदस्य शैंकी मित्तल गिरफ्तार
वांछित चल रहा संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा गैंग का सदस्य शैंकी मित्तल गिरफ्तार

थाना नई मण्डी, मुज़फ्फरनगर
अवगत कराना है कि थाना क्षेत्र नई मण्डी में अभियुक्तगण द्वारा वादी व वादी के परिजन से धोखाधड़ी कर डेयरी व प्लान्ट पर अवैध कब्जा करने तथा वादी को बन्धक बनाकर नकदी लूट लेने के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा सहित 09 अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
आज दिनांक 09.06.2022 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा माल रोड़, रेलवे स्टेशन के पास से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –*
*1.*शैंकी मित्तल पुत्र प्रवीण कुमार निवासी 15/7 नवाबगंज पूर्वी पंचमुखी, भगत सिंह रोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगरI
*नोटः-* अभियुक्त शैंकी मित्तल उपरोक्त थाना नई मण्डी पर पंजीकृत CN- 229/22 US- 342,347,386,452,406,420,323,504,506,120B IPC में वांछित चल रहा था, जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की है।
*मीडिया सैल*
*मुज़फ्फरनगर पुलिस*