मुजफ्फरनगर

चरथावल ब्लॉक पर प्रधानों की बैठक:कहा- ग्राम पंचायत निधि में शासन कटौती कर रहा, विरोध में 24 जनवरी को होगा सम्मेलन

चरथावल ब्लॉक पर प्रधानों की बैठक:कहा- ग्राम पंचायत निधि में शासन कटौती कर रहा, विरोध में 24 जनवरी को होगा सम्मेलन

चरथावल/मुजफ्फरनगर

चरथावल ब्लॉक पर शुक्रवार को ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले प्रधानों की बैठक हुई। जिसमें प्रधानों ने निर्णय लिया कि 24 जनवरी को जीआईसी मैदान में बड़ा सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें समस्याओं को उठाया जाएगा। ग्राम प्रधान संगठन के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र बालियान ने कहा कि ग्राम पंचायत निधि में शासन लगातार कटौती करता जा रहा है। जिससे पंचायत का विकास अवरुद्ध हो रहा है शुक्रवार को चरथावल ब्लॉक कार्यालय पर क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रधान संगठन के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र बालियान ने कहा कि पंचायत राज की महत्वपूर्ण निर्वाचित इकाई ग्राम प्रधानों को शासन की ओर से अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छोटी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के खर्च के लिए कुछ नहीं बच रहा। गौशाला संचालन के लिए भी ग्राम प्रधान निधि से 4 प्रतिशत कटौती की जा रही है। जबकि 30 प्रतिशत ग्राम पंचायत निधि पहले ही काट ली गई है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में विकास अवरुद्ध हो रहा है। शासन ग्राम प्रधानों की मांगों की अनदेखी कर रहा है। पशुपालक का खर्च भी ग्राम पंचायत निधि से काटा जा रहा है। मांग की गई कि जो पैसा गौशाला के लिए काटा जा रहा है, वह पशुपालन विभाग से लिया जाए या उसकी कटौती एमपी- एमएलए विकास निधि से की जाए।ग्राम प्रधान संगठन के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र बालियान ने कहा कि 24 जनवरी को जीआईसी मैदान में सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यदि शासन ने मांगे नहीं मानी तो 24 जनवरी के ग्राम प्रधान सम्मेलन में बड़ा निर्णय लिया जाएगा। विकासखंड चरथावल के ग्राम प्रधान संगठन के जिला प्रभारी एवं अध्यक्ष अशोक पुंडीर के तत्वाधान में ब्लॉक कार्यालय पर आयोजित बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष अशोक राठी, ब्लॉक अध्यक्ष ओमवीर सिंह शामिल रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!