मुजफ्फरनगर
साइबर हेल्प डेस्क थाना मन्सूरपुर ने वापस कराये 4,999/- रुपये
साइबर हेल्प डेस्क थाना मन्सूरपुर ने वापस कराये 4,999/- रुपये

थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आवेदक श्री सुशील कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा थाना मन्सूरपुर साइबर हेल्प डेस्क पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा GOOGLE PAY के माध्यम से आवेदक के बैंक खाते से आनलाईन फ्रॉड कर 4,999/- रुपये की धोखाधडी की गयी है।
थाना मन्सूरपुर साइबर हेल्प डेस्क द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए GOOGLE PAY एवं सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि 4,999/- रुपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*