पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2021 के तहत जनपद के 8 बच्चे लाभान्वित,राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वितरण किया योजनाओं का लाभ
पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2021 के तहत जनपद के 8 बच्चे लाभान्वित,राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वितरण किया योजनाओं का लाभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा है कि कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के सपनों को पी.एम. केयर
फार चिल्ड्रन स्कीम पूरा करेगा। वर्चुअल माध्यम से पूरे देश में बच्चों एवं उनके परिजनों को सम्बोधित करते हुए उन्होने आश्वस्त किया कि बच्चें कभी भी अपने आपको अकेला न समझें। उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, संरक्षण के लिए हम उनके साथ है। इस अवसर पर पूरे देश के 4345 बच्चो के बैंक खातों में आर्थिक सहायता की धनराशि स्थानांतरित की गई। प्रत्येक बच्चे के बैंक खाते में 20,000 रुपए की स्कॉलरशिप भी हस्तातरित की गई। साथ ही उन्हें रू 5 लाख तक इलाज के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य कार्ड प्रदान किया गया। लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के कारण अपने अभिभावको को खोने वाले बच्चों को पोस्ट आफिस की पासबुक, आयुष्मान कार्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया।
प्रधानमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के संरक्षण के लिए 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी गई है। उन्होने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए संवाद हेल्पलाइन शुरू किया गया है, जिसके अन्तर्गत वे फोन करके मनोविज्ञानिक समस्याओं का हल पा सकेंगें। उन्होने फिट इण्डिया, खेलों इण्डिया खेलों तथा योग को अपनाने के लिए बच्चो को सुझाव दिया। उन्होने बच्चों का आह्रवान किया कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करके देश की सेवा में अपना योगदान दें। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र में किया गया,
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग कपिल देव अग्रवाल एवं जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने जिले के 08 लाभार्थी बच्चों को पोस्ट आफिस बैंक की पासबुक, आयुष्मान कार्ड, स्नेह पत्र तथा प्रधानमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित बच्चों के नाम उनका संदेश भेंट किया।