उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरराज्य
AHTU टीम द्वारा 02 नाबालिग बच्चों को कराया मुक्त”*
AHTU टीम द्वारा 02 नाबालिग बच्चों को कराया मुक्त”

जनपद- मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 26.05.2022 AHTU टीम द्वारा बाल श्रम, भिक्षावृत्ति के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत भोपा पुल हाईवे पर दो नाबालिग बच्चों को भिक्षावृत्ति करते हुए रेस्क्यू किया गया। दोनों बच्चों को CWC के समक्ष पेश कर अभिभावकों से संपर्क किया गया तो पता चला कि करीब 04 वर्ष पूर्व उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है एवं माता बच्चों को छोड़कर कहीं चली गयी है, जिस कारण बच्चों को आदर्श बाल गृह में दाखिल किया गया|
आज दिनांक 27.05.2022 को बच्चों को आदर्श बाल गृह से CWC द्वारा बच्चों के बुआ व चाचा को बुलाकर सुपुर्द किया गयाl
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फनरगर पुलिस*