12 घण्टे के अन्दर हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार”
12 घण्टे के अन्दर हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार"

थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 27.03.2022 को वादी द्वारा अपने भाई मुजम्मिल निवासी जौला के गुम हो जाने के सम्बन्ध में थाना बुढाना पर तहरीर दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज करते हुए बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी थी। दिनांक 11.05.2022 को गुमशुदा की तलाश के दौरान थाना बुढाना पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि लगभग डेढ माह पूर्व एक व्यक्ति का शव थानाक्षेत्र नौचन्दी, मेरठ में मिला है, पहचान हेतु गुमशुदा के परिजनों को मेरठ ले जाया गया तो शव गुमशुदा मुजम्मिल का होना ज्ञात हुआ। जिसके उपरान्त थाना बुढाना पर तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
दिनांक 14.05.2022 को उपरोक्त अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को 12 घण्टे के अन्दर थाना बुढाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता के नाम-*
*1.* गुलफशा पत्नी मुस्तफा निवासी डिडौली थाना मुरादनगर, गाजियाबाद हाल निवासी डवाईनगर थाना नोचंदी जनपद मेरठ।
*2.* साजिद पुत्र एहसान अब्बासी निवासी शाहजहां कालोनी थाना लिसाडी गेट, मेरठ।
*3.* वसीम पुत्र गुलामबक्शी अंसारी निवासी उपरोक्त।
*हत्या का कारण-* मृतक मुजम्मिल की फेसबुक के माध्यम से अभियुक्ता गुलफशा से दोस्ती हुई थी तथा प्रेम प्रसंग चल रहा था परन्तु जब मुजम्मिल गुलफशा को परेशान करने लगा तो उसने अपने दो साथियों (गिरफ्तार अभियुक्त साजिद व वसीम) के साथ मिलकर मुजम्मिल की हत्या कर दी।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*