उत्तर प्रदेशदेशमुजफ्फरनगरराज्य

श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर में संत शिरोमणि बाबा श्री मोहनदास महाराज का मनाया गया समाधि दिवस

*श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर में संत शिरोमणि बाबा श्री मोहनदास महाराज का मनाया गया समाधि दिवस


*
श्री सालासर बालाजी धाम पचैंण्डां रोड़ मुजफ्फरनगर के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सालासर में श्री हनुमान जी महाराज को दाढ़ी-मूछ रूप में साक्षात विराजमान करने वाले संत शिरोमणि श्री श्री 1008 बाबा मोहनदास जी महाराज जी का आज समाधि दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसके मुख्य यजमान संदीप गोयल सपरिवार रहे। पंडित रवि गौड़ ने विधिवत पूजन अर्चना कराकर भोग लगवाया।
सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि सम्वत् 1850 आज ही के दिन (वैशाख शुक्ला त्रयोदशी) को प्रात: काल भक्त शिरोमणि श्री श्री १००८ मोहनदास जी महाराज ने जीवित समाधि ली थी। श्री हनुमान बालाजी जी ने संत शिरोमणि बाबा मोहनदास जी को वृद्ध रुप दाढ़ी-मूछ में दर्शन दिए थे तथा संत शिरोमणि मोहनदास जी यह भी कहा कि असौठा गांव से जमीन से मेरी प्रतिमा निकाल कर बैलगाड़ी पर चल देना जहां गाड़ी रूक जाएं वहीं मेरी प्रतिमा को स्थापित कर देना जो श्री सालासर में स्थापित हुई।
आज के आयोजन में मुख्य रूप से सेवादार नीरज बंसल, आशुतोष गर्ग, राजीव बंसल, हिंमाशु गर्ग, ब्रजमोहन वर्मा, दिनेश कुमार, विपुल गर्ग, डा० कमल गुप्ता, नितिन तायल,पवन गोयल ,अजय मित्तल व युवा सेवादार वरूण गर्ग, कार्तिक गोयल, मयूर जैन, अक्षत बंसल, राहुल शर्मा, शिवम शर्मा, दिपांशु शर्मा, संचित गर्ग ,अभी शर्मा , अभिषेक राठी ,यश गर्ग आदि ने सराहनीय सहयोग रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!