CMO डॉ.महावीर सिंह फौजदार के निर्देशानुसार 108 एंबुलेंस के नोडल अधिकारी डॉ.प्रशांत कुमार ने 108 एंबुलेंस का किया औचक निरीक्षण
CMO डॉ.महावीर सिंह फौजदार के निर्देशानुसार 108 एंबुलेंस के नोडल अधिकारी डॉ.प्रशांत कुमार ने 108 एंबुलेंस का किया औचक निरीक्षण

सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार के दिशा निर्देश के साथ 108 एंबुलेंस के नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कुमार ने आज 108 एंबुलेंस का औचक निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी ने 108 एंबुलेंस में ऑक्सीजन, कंस्यूमेबल , मेडिकल इक्विपमेंट एवं इमरजेंसी दवाई का बारीकी से निरीक्षण किया । ईएमटी की दक्षता जांच करने हेतु उन्होंने ईएमटी से कुछ सवाल भी पूछे और सारे इक्विपमेंट चलवा के चेक किए। नोडल अधिकारी ने अपने सामने 108 के प्रोग्राम मैनेजर राजेश रंजन का बीपी चेक करवा कर ईएमटी की दक्षता की जांच की।
नोडल अधिकारी ने ईएमटी की दक्षता की सराहना की।
उन्होंने बताया की इस वर्ष ईएमटी द्वारा कई प्रसव महिला को अस्पताल लाते समय रास्ते में एंबुलेंस में कराए गए जो काफी सराहनीय है।
प्रोग्राम मैनेजर राजेश रंजन ने बताया की 108 एंबुलेंस का उपयोग आम जन मानस किसी प्रकार के इमरजेंसी हार्ट प्राब्लम, बीपी प्राब्लम, तेज बुखार ,रोड ऐक्सिडेंट, जानवर के काटने पर एवं अन्य में निःशुल्क उपयोग कर सकते है।