ताजा ख़बरेंमुजफ्फरनगर

पालिका अध्यक्षा अंजू अग्रवाल द्वारा मुजफ्फरनगर शहर को दी करोड़ों रुपए की सड़कों की सौगात

पालिका अध्यक्षा अंजू अग्रवाल द्वारा मुजफ्फरनगर शहर को दी करोड़ों रुपए की सड़कों की सौगात

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पालिकाध्यक्ष महोदया अंजू अग्रवाल के द्वारा नगर विकास को गति देते हुए लगभग 2 करोड रुपए की लागत से नगर में विभिन्न वार्डो मैं होने वाले विकास कार्यों का माननीय संबंधित सभासदगण एवं क्षेत्रीय नागरिकों के साथ कार्यों का शिलान्यास किया

  • गया l सबसे पहले वार्ड संख्या 25 स्व• सुनील शर्मा के वार्ड के बाद वार्ड संख्या 24 विकास गुप्ता, वार्ड संख्या 32 विपुल भटनागर,वार्ड संख्या 10 संगीता चौधरी के वार्ड में प्रकाश चौक से महावीर चौक की तरफ नाले का निर्माण, वार्ड संख्या 01 ममतेश के वार्ड में घास मंडी से रैदासपुरी तक सड़क एवं नाली निर्माण के अलावा वार्ड संख्या 14 हनी पाल सभासदगणों के वार्ड में निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया सभासद गण के अलावा क्षेत्रीय नागरिकों में भी खुशी की लहर दिखाई दी एवं उनके द्वारा मुस्कान से प्रशंसा भी की गई इस अवसर पर स्वर्गीय सुनील शर्मा की पत्नी एवं राजेश पाराशर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के मंडल विपुल भटनागर, विकास गुप्ता, पवन चौधरी, हनी पाल सभासदगण एवं रविंद्र चौधरी अध्यक्ष पत्रकार एसोसिएशन, दैनिक जागरण प्रभारी मनीष कुमार एवं शिवम चौधरी सभासद पुत्र के अलावा अशोक धींगरा मनोज बालियान रजत अग्रवाल लिपिकगण स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं भारी संख्या में वाडो की सम्मानित जनता मौजूद रही l वार्ड में माननीय सभासद गण के अलावा सम्मानित नागरिकों के साथ-साथ रविंद्र चौधरी के द्वारा भी नारियल तोड़कर विकास कार्यों का शुभारंभ कराया गया l
IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!