उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

बालाजी जन्मोत्सव की शोभायात्रा को लेकर गांव में लगाए गए झंडों को ग्राम प्रधान पर उतरवाने का आरोप, ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

बालाजी जन्मोत्सव की शोभायात्रा को लेकर गांव में लगाए गए झंडों को ग्राम प्रधान पर उतरवाने का आरोप, ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

मुजफ्फरनगर शहर में कल होने वाली बालाजी जयंती की शोभायात्रा की तैयारियां जोरों पर है व यात्रा पर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की तैयारी है ,दूसरी तरफ मुजफ्फरनगर से ही गाँव छपार में होने वाली बालाजी जयंती शोभायात्रा को ग्राम प्रधान ने साम्प्रदायिक माहौल खराब होने की बात कहकर रोकने के प्रयास में बालाजी यात्रा से जुड़े झँडे यात्रा मार्ग से उतरवा दिए है।

इस मामले में छपार के ग्रामीणों व बालाजी सेवा समिति छपार की ओर से छपार के ग्राम प्रधान जुबैर उर्फ बबलू के नाम नामजद तहरीर देकर छपार कोतवाली को अवगत कराया गया है कि ग्राम प्रधान द्वारा शोभायात्रा के मार्ग में लगे झंडों को यह कहकर उतरवा दिया है की इस यात्रा से साम्प्रदायिक माहौल खराब होने की संभावना है ,ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है , शोभायात्रा से जुड़े समिति के सदस्यों द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से यात्रा की अनुमति भी ली गयी है पर सम्प्रदाय विशेष के एतराज पर अब ग्रामीणों में असुरक्षा का भाव है और उन्होंने पुलिस व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!