04 अभियुक्तगण अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
04 अभियुक्तगण अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार

थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 16.06.2022 की रात्रि को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही कुतबपुर झाल के पास से 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम –*
*1-* सन्नी पुत्र गुरमीत निवासी ग्राम शाहपुर थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
*2-* अतुल पुत्र तोतला निवासी मेहर सिंह निवासी आर्य नगर, रामराज थाना बहसूमा, मेरठ।
*3-* देवा पुत्र लाल बहादुर निवासी आसाराम सरगम वाली गली, रामराज थाना बहसूमा, मेरठ।
*4-* धर्मेंन्द्र सिंह पुत्र काले निवासी मुखराम निवासी मायनगर थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी –*
*1-* 02 तमन्चा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
*2-* 01 नाजायज छुरी व 01 चाकू।
*3-* 01 मोटरसाइकिल नं0- UP 15 BZ 0306
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*