जिलाधिकारी महोदय/अध्यक्ष जिला उद्योग बंधु समिति मु0 नगर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में आहूत की गयी
जिलाधिकारी महोदय/अध्यक्ष जिला उद्योग बंधु समिति मु0 नगर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में आहूत की गयी

🔶 *डी एम वार रूम मुज़फ्फरनगर*🔶
♦️ *उद्योग बंधु बैठक* ♦️
आज *दिनांक 12/04/2022* को जिलाधिकारी महोदय/अध्यक्ष जिला उद्योग बंधु समिति मु नगर श्री चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में आहूत बैठक के अंतर्गत अप्रेंटिसशिप मेला दिनांक 21/04/2022 को सफल बनाने हेतु उद्यमियों से अनुरोध किया गया कि अधिक से अधिक प्रशिक्षु को इकाइयों में समायोजित करें।
जिस पर उद्यमियों ने सहमति जताई । उद्योग बंधु बैठक में विद्युत, वन विभाग,जिला पंचायत, यू पीएसआई डी ए, लोक निमार्ण विभाग आदि से संबंधित प्रकरणों में उद्यमियों की लंबित समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक निस्तारण के निर्देश भी दिए गए। बैठक में दो लंबित प्रकरण के निस्तारण भी किए गए।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आलाेक यादव‚ अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादूर सिंह, एम डी ए सचिव, एसडीएम सदर श्री परमानंद झा आदि के साथ प्रमुख उद्यमी एवम् संगठन भी उपस्थित रहे।