
थाना छपार, मुजफ्फरनगर
“अवैध शराब भट्टी जब्त, 01 अभियुक्त गिरफ्तार”
अवगत कराना है कि आज दिनांक 27.03.2022 को थाना छपार पुलिस व आबकारी पुलिस द्वारा अभियुक्त राजवीर की दूध की डेयरी, ग्राम बीजोपुरा से अवैध शराब बनाते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
1. राजवीर पुत्र विक्रम सिंह निवासी बीजोपुरा थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
बरामदगीः-
1- 300 लीटर अपमिश्रित शराब
2- 2000 लीटर लहन (मौके पर नष्ट किया गया)
3- शराब बनाने के उपकरण- 10 ड्रम (200 लीटर), 10 चूल्हे, 05 सिलेण्डर मय रेगुलेटर, 08 तसले, 01 पानी की टंकी (400 लीटर) 04 पीपा (150 लीटर), 10 पैकट पोलोथिन, 05 डिब्बा (02 लीटर) 03 रबर ट्यूब कटी हुई आदि
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस