मुजफ्फरनगर: ग्रामीणों ने घेरा थाना, हिरासत में लिए युवक ने उगला राज, जंगल से बरामद हुई अनुज की लाश
मुजफ्फरनगर: ग्रामीणों ने घेरा थाना, हिरासत में लिए युवक ने उगला राज, जंगल से बरामद हुई अनुज की लाश

पुलिस ने जंगल से अनुज की लाश बरामद की है। हिरासत में लिए गए युवक से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पूरा राज उगल दिया।
मुजफ्फरनगर जनपद में खतौली के शेखपुरा से संदिग्ध हालात में लापता हुए अनुज की बरामदगी के लिए ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने युवक का शव अतरपुरा के जंगल से बरामद करा दिया। अनुज की गला दबाकर हत्या की गई थी।
गांव शेखपुरा निवासी श्रवण ने थाने में दी तहरीर में बताया था कि उसके बेटे अनुज को सोमवार को दो दोस्त बुलाकर ले गए थे। उनका बेटा वापस नहीं लौटा। पुलिस ने उसके दोस्त सुहैल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। मंगलवार रात नौ बजे पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीण थाने पहुंचे और थाने का घेराव किया। पीड़ितों ने लापता युवक के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए उसकी सकुशल बरामदगी की मांग की। थाने के घेराव के बाद पुलिस ने पकड़े गए युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने लापता हुए युवक का शव अतरपुरा के जंगल से बरामद करा दिया।
वहीं युवक का शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। मृतक के परिजन युवक की हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले रखा है, जबकि अनुज को घर से बुलाकर ले जाने वाला दूसरा साथी अभी फरार है।