ब्रेकिंग न्यूज़
अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अतिक्रमण हटाने के संबंध में महावीर चौक एवं आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अतिक्रमण हटाने के संबंध में महावीर चौक एवं आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

आज दिनांक 26/03/2022 को जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादूर ने नगर मजिस्ट्रेट श्री अनूप कुमार के साथ महावीर चौक एवं आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने शहर को भारीे अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु आगे की रूप रेखा तैयार किये जाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया तथा सभी लोगो को जल्द से जल्द अपने प्रतिष्ठान के आगे से अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति स्थायी या अस्थायी अतिक्रमण करता हुआ पाया गया तो जिला प्रशासन द्वारा अविलम्ब कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण की जगह को ध्वस्त कराया जायेगा तथा कानूनी एवं आर्थिक जुर्माने से दण्डित किया जायेगा।