ब्रेकिंग न्यूज़

दलित छात्र के परिजन से मिले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, गले लगाकर दिया न्याय का भरोसा

दलित छात्र के परिजन से मिले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, गले लगाकर दिया न्याय का भरोसा

भीम आर्मी चीफ को इससे पहले दो बार सुराणा आने से रोक दिया गया था। वो जोधपुर पहुंचे, जहां से प्रशासन ने उन्हें जालोर नहीं जाने दिया था। इसको लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया था।

जालोर में दलित छात्र की मौत को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत जारी है। इसी दौरान मृतक छात्र इंद्र कुमार के घर नेताओं का आना जारी है। बुधवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भी सुराणा पहुंचे। उन्होंने मृतक छात्र के पिता को गले लगाकर ढांढस बढ़ाया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चंद्रशेखर बिना किसी पूर्व सूचना के सड़क मार्ग से सुराणा आए थे। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद वो वापस लौट गए। इससे पहले चंद्रशेखर को पीड़ित परिवार से मिलने से रोक दिया गया था। वे दिल्ली से जोधपुर पहुंचे लेकिन उन्हें सुराणा नहीं जाने दिया गया। पुलिस ने 17 अगस्त को उन्हें चार घंटे रोके रखा। उसके बाद उन्हें दिल्ली छोड़ा गया। 18 अगस्त की दोपहर को चंद्रशेखर आजाद फ्लाइट से वापस जोधपुर आ गए थे। इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि हर पार्टी के लोग जालोर जा रहे हैं तो मैं क्यों नहीं जा सकता। मैं जालोर में अपने लोगों से मिलकर रहूंगा।

वहीं चंद्रशेखर को पीड़ित परिवार से मिलने से रोकने पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जालोर में प्रदर्शन किया था। भीम आर्मी चीफ ने 19 अगस्त की रात फेसबुक लाइव आकर जालोर आने और परिजनों से मिलने की बात कही थी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति मांगी थी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!