संगीत की दुनिया में मुजफ्फरनगर के कलाकारों ने पंजाबी गीत लांच कर मचाया हुआ है धमाल
संगीत की दुनिया में मुजफ्फरनगर के कलाकारों ने पंजाबी गीत लांच कर मचाया हुआ है धमाल

संगीत की दुनिया में उभरते हुए कलाकारों में मुजफ्फरनगर के पंजाबी शेर मीडिया टीम ने नया गीत तेरे नाल रिलीज करते हुए संगीत में धमाल मचा रखा है
मुजफ्फरनगर के रहने वाले अवी अरोरा ,अतिन सेठी और मानिक बेदी ने अपनी अनूठी काबिलियत से नया पंजाबी गीत बनाया है जिसका नाम है तेरे नाल, यह पंजाबी शेर मीडिया के यूट्यूब चैनल पर 19 मार्च को रिलीज हुआ है
जिसको बड़े ही सुंदर तरीके से सहारनपुर के गगन शर्मा ने बड़े ही मनमोहक अंदाज में गाया है और इस गाने को अवी अरोरा ने लिखा है जिसमें रुड़की की शिवानी चौधरी अभिनय कर रही हैं इसके डायरेक्टर मानिक बेदी है, इस गाने को पूरा करने में मोहित मेहंदीयान का भरपूर योगदान रहा, सभी लोग यह गाना यूट्यूब के चैनल पंजाबी शेर मीडिया पर सुन सकते हैं, और इन उभरते हुए कलाकारों को प्रोत्साहन देकर संगीत की दुनिया में एक अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए इनका मनोबल बढ़ाए
हिंदुस्तान लाइव टुडे न्यूज़ चैनल की विशेष रिपोर्ट