अर्पणा गुप्ता पुलिस अधीक्षक रेलवे ने मुजफ्फरनगर जीआरपी रेलवे थाने का किया निरीक्षण
अर्पणा गुप्ता पुलिस अधीक्षक रेलवे ने मुजफ्फरनगर जीआरपी रेलवे थाने का किया निरीक्षण

निरीक्षण में सब कुछ सामान्य और सही पाया और जीआरपी थानाप्रभारी विजयकांत सत्यार्थी व उनकी टीम का बढ़ाया मनोबल
तस्लीम बेनकाब
मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद अर्पणा गुप्ता ने आज जीआरपी रेलवे थाना मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया और बारीकी के साथ बहुत सी चीजों को गंभीरता पूर्वक देखा और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए तथा जीआरपी थानाप्रभारी विजयकांत सत्यार्थी व उनकी टीम का मनोबल भी बढ़ाया।
आज मुजफ्फरनगर जीआरपी रेलवे थाने पर निरीक्षण के लिए पहुंची अर्पणा गुप्ता को यहां पहुंचने पर सर्वप्रथम सलामी देते हुए उनका सम्मान किया गया तथा उन्होंने जीआरपी थाने का संपूर्ण निरीक्षण किया बारीकी के साथ महिला डेस्क तथा अभिलेखों का गहनता के साथ अध्ययन किया और उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि सब कुछ बहुत अच्छे तरीके से सुसज्जित किया गया है और कहीं भी कोई खामी नहीं मिली है इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अलग-अलग थानों पर उनका निरीक्षण चल रहा है। इसी क्रम में आज मैं यहां मुजफ्फरनगर आई थी और उन्होंने निरीक्षण किया तथा सब कुछ सामान्य और सही पाया इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी जीआरपी रेलवे गाजियाबाद सुदेश कुमार गुप्ता भी मौजूद थे। इस अवसर पर जीआरपी थाना प्रभारी विजयकांत सत्यार्थी अपनी पूरी टीम के साथ मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक रेलवे अर्पणा गुप्ता ने बताया कि सब कुछ बहुत अच्छा रहा और चलते वक्त उन्होंने पूरी टीम को शाबाशी देकर उत्साहवर्धन किया।