ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार

भाजपा नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार


मेरठ (उप्र)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में चुनाव न लड़ने के अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘मैंने पार्टी नेतृत्व को चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले के बारे में अवगत करा दिया है।’’
बहरहाल, उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं पार्टी का सिपाही हूं इसलिए अगर पार्टी नेतृत्व मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहेगा तो मैं एक सच्चे सिपाही के मानिन्द चुनाव लड़ने से इनकार नहीं करुंगा।’’ गौरतलब है कि 2017 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद से वाजपेयी लगातार हाशिये पर है।
हालांकि, बीच-बीच में कभी उन्हें राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा चली, तो कभी विधान परिषद सदस्य बनाने की चर्चा चली। उन्हें राज्यपाल बनाए जाने के कयास भी लगाए गए। वाजपेयी 1989 में मेरठ शहर सीट से पहली बार विधायक चुने गए। वह इस सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!