“चोरी के अभियोग का अनावरण, 03 शातिर चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार”
“चोरी के अभियोग का अनावरण, 03 शातिर चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार”

थाना- मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 15.02.2022 को थाना क्षेत्र मन्सूरपुर के जंगल ग्राम घासीपुरा में अज्ञात चोरों द्वारा 01 जनरेटर व 01 इनवर्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
आज दिनांक 14.03.2022 को थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का अनारण करते हुए 03 शातिर चोर अभियुक्तगण को जंगल ग्राम घासीपुरा, देव पब्लिक स्कूल के पीछे से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नामः-
1- रोबिन पुत्र नरेश निवासी ग्राम घासीपुरा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
2- अनुज पुत्र भूषण निवासी ग्राम घासीपुरा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
3- नवीन उर्फ प्रधान पुत्र श्यामवीर निवासी ग्राम घासीपुरा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
बरामदगीः-
1- 01 हरे रंग का जनरेटर
2- 01 सफेद रंग का इन्वर्टर
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस