ब्रेकिंग न्यूज़

इस व्यापारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, 25 साल पुराना उधार चुकाने आंध्रप्रदेश से सूरत आए पिता और बेटे

इस व्यापारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, 25 साल पुराना उधार चुकाने आंध्रप्रदेश से सूरत आए पिता और बेटे


सूरत से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसको पढ़कर आप भी इस शख्स की जमकर तारीफ करेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण भारत में आंध्रप्रदेश स्थित विजयवाड़ा कपड़ा मंडी के एक 75 वर्षीय व्यापारी ने पुराना उधार चुकाया है। हैरानी की बात तो यह है कि,यह उधार एक या दो दिन का नहीं बल्कि 25 साल पुराना है। व्यापारी अपने बेटे के साथ आधे दर्जन कपड़े व्यापरियों को उनके पैसे लौटाने सूरत आया था।

बताया जा रहा है कि, यह उधार कुल 12 लाख का था। कई व्यपारी तो इस उधारी को भूल भी गए थे लेकिन अपनी ईमानदारी दिखाते हुए 75 वर्षीय व्यापारी ने एक नहीं बल्कि आधे दर्जन व्यापारियों के पैसे लौटाए। उधारी चुकाने को लेकर शख्स की काफी तारीफ भी की जा रही है क्योंकि, सूरत कपड़ा मार्केट में आए दिन लाखों-करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन इस घटना के बाद से लोग काफी चौंक गए है।

जानकारी के लिए बता दें कि, कपड़ा व्यापारी चंद्रशेखर राव ने साल 1997 में कई व्यापारियों से उधार पर कपड़े खरीदे थे लेकिन भारी नुकसान होने के बाद राव ने दुकान बंद करी दी और कहीं और चले गए। कुछ दिनों बाद लोग अपना उधार लेना भूल गए। इसी उधारी को 25 साल बाद राव ने अपने बेटे शेखरराव के साथ बुधवार को सूरत के कपड़ा मंडी में चुकाया। जिन-जिन व्यापारियों का रम बकाया था उन सभी के पास जाकर हाथ जोड़कर रकम लौटाए। कई व्यापारियों को अपनी बकाया राशि याद तक नहीं थी इसलिए राव ने जितनी करम लौटाई उसी को सबने सही मानकर रख लिया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!