ब्रेकिंग न्यूज़
श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला, 2 दुकानें हुईं क्षतिग्रस्त, पुलिसकर्मी जख्मी
श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला, 2 दुकानें हुईं क्षतिग्रस्त, पुलिसकर्मी जख्मी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, श्रीनगर के ख्वाजा बाजार नौहट्टा इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका। इस घटना में दो दुकानों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि ग्रेनेड से हुए विस्फोट में एक सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गया और उसे मामलू चोटें आई हैं।
बांदीपोरा में हुआ था ग्रेनेड हमला
इससे पहले आतंकवादियों ने बांदीपोरा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस की संयुक्त पार्टी को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि अन्य 4 जख्मी हुए थे। अधिकारियों ने बताया था कि बांदीपोरा में निशात पार्क के निकट आतंकवादियों ने बीएसएफ की संयुक्त पार्टी पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड विस्फोट के बाद गोलीबारी भी हुई। इस हमले में कम से कम चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए।