ब्रेकिंग न्यूज़

श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के सेवादारों द्वारा माघ पूर्णिमा पर निकाली गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा

श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के सेवादारों द्वारा माघ पूर्णिमा पर निकाली गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा


मुजफ्फरनगर के पचैंण्डां रोड़ स्थित मनोकामना पूर्ण पावन धाम “श्री सालासर बालाजी धाम” के सेवादारों द्वारा आज माघ सुदी पूर्णिमा पर प्रातः साढ़े सात बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से मनोकामना पूर्ति हेतु “मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा” का पैदल आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि सेवादारों द्वारा विगत वर्षों से प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज माघ सुदी पूर्णिमा के शुभावसर पर सेवादारों द्वारा मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा श्री हनुमान चालीसा पाठ व जय श्री राम जय श्री बालाजी के जयकारे लगाकर पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची जहां सभी सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वजाएं श्री बालाजी महाराज को अर्पित की तदोपरांत श्री सालासर बालाजी धाम पर भोग लगाकर श्री बालाजी महाराज का गुणगान किया तथा भोग प्रसाद ग्रहण किया।
श्री सालासर बालाजी धाम पर ध्वजा यात्रा में शामिल सेवादारों का श्रीमती लोचन बंसल एवं श्री अनिल प्रकाश जी (समाजसेवी) द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मनोकामना पूर्ण ध्वजायात्रा में श्री बालाजी धाम के मुख्य सेवादार नीरज बंसल ,राजीव बंसल, आशुतोष गर्ग, हिमांशु गर्ग, विपुल गर्ग,अजय मित्तल,दिनेश कुमार, ब्रजमोहन वर्मा तथा आशीष कुमार सिंघल, अभिषेक राठी, शिवम शर्मा, अर्पित अरोरा आदि सेवादार शामिल रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!