“दहेज के लिये उत्पीडन एवं हत्या करने वाले अभियुक्तगण को कारावास व अर्थदण्ड से किया दण्डित”
"दहेज के लिये उत्पीडन एवं हत्या करने वाले अभियुक्तगण को कारावास व अर्थदण्ड से किया दण्डित"

जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि वर्ष 2013 में अभियुक्तगण द्वारा गुलिस्ता का उत्पीडन करने, दहेज की माग करने तथा मांग पूरी न होने पर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग में मॉनिटरिंग सेल द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गयी। जिसके परिणाम स्वरुप आज दिनांक 14.02.2022 को मा0 न्यायालय FTC-1 मुजफ्फरनगर द्वारा अभियुक्तगण को कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
दण्डित किये गये अभियुक्तगण का नाम-
1. शायरा पुत्री शरीफ निवासी हुसैनपुर कला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर। (आजीवन कारावास व 04 हजार रुपये से दण्डित)
2 सन्नो पुत्री शरीफ निवासी उपरोक्त (आजीवन कारावास व 04 हजार रुपये से दण्डित)
3. रिजवान पुत्र शरीफ निवासी उपरोक्त (10 वर्ष का कठोर कारावास व 04 हजार रुपये से दण्डित)
4. महताब पुत्र शरीफ निवासी उपरोक्त (10 वर्ष का कठोर कारावास व 04 हजार रुपये से दण्डित)
5. नौशाद पुत्र शरीफ निवासी उपरोक्त (10 वर्ष का कठोर कारावास व 04 हजार रुपये से दण्डित)
6. अहसान पुत्र शरीफ निवासी उपरोक्त (10 वर्ष का कठोर कारावास व 04 हजार रुपये से दण्डित)
7. ताहिरा पत्नी अहसान निवासी उपरोक्त (10 वर्ष का कठोर कारावास व 04 हजार रुपये से दण्डित)
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस