ब्रेकिंग न्यूज़

Covid-19: दिल्ली में पब्लिक प्लेस में होली मनाने पर पाबंदी, इन स्थानों पर रैंडम तरीके से होगा कोरोना टेस्ट

Covid-19: दिल्ली में पब्लिक प्लेस में होली मनाने पर पाबंदी, इन स्थानों पर रैंडम तरीके से होगा कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली।  बीते सोमवार यानी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को एक साल पूरे हो गए लेकिन कोरोनावायरस का कहर पहले की तरह ही जारी किया गया है। पिछले साल भारत में मार्च के महीने में ही कोविद -19 संक्रमण ने उठ पकड़नी शुरू की थी जिसके कारण सरकार को देशव्यापी लॉकडाउन सीट पर पकड़ लिया गया था। एक बार फिर मार्च में अब कोरोनावायरस का कुछ ऐसा ही वैसा ही असर देखने को मिल रहा है। त्योहारी महीने मार्च में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता फिर बढ़ा दी है। मंगलवार को पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,101 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से कोरोनावायरस के प्रसार पर लगा ब्रेक ढीला पड़ जाता है दिखाई दे रहा है।यहां प्रतिदिन अब कोविड-19 मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है जिस वजह से दिल्ली सरकार ने आगामी होली के उत्सव को लेकर कड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने ऐलान किया कि वह संक्रमणों में वृद्धि को वायरस की दूसरी लहर के रूप में देख रही है। सरकार ने कहा कि हवाई अड्डे, रेलवे और बस स्टेशनों पर कोरोना वायरस का रैंडम टेस्टिंग की जाएगी।इसके अलावा आगामी त्योहार जैसे होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि को लेकर भी दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने एक औपचारिक आदेश जारी करते हुए राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि के मनाने पर रोक लगा दी है। आदेश के तहत दिल्ली के किसी भी सार्वजनिक स्थान, धार्मिक स्थान, पब्लिक ग्राउंड, पब्लिक पार्क या मार्केट में सार्वजनिक उत्सव मनाने, लोगों के इकट्ठा होने और जलसा मनाने पर पाबंदी रहेगी। केरजरीवाल सरकार ने इस आदेश को लागू करवाने की जिम्मेदारी जिला मजिस्ट्रेट और जिला के डीसीपी को सौंपी है।दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों पर काबू पाने के लिए यह कड़ा कदम उठाया है। बता दें कि मंगलवार को राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 1,101 नए मामले सामने आए। इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हुई और 620 लोग अस्पताल से अपने घरों को लौटे। वहीं देश में कुल कोविड-19 मामलों की बात करें तो एक दिन में 40,715 नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,16,86,796 हो गई है। देश में कुल एक्टिव मामले 3,45,377 हो गई है, जो कुल मामलों का 2.96 प्रतिशत है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!