हिस्ट्रीशीटर सहित 03 ट्रांसफॉर्मर चोर गिरफ्तार, 30 लाख का सामान बरामद”
हिस्ट्रीशीटर सहित 03 ट्रांसफॉर्मर चोर गिरफ्तार, 30 लाख का सामान बरामद"

थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 09.09.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा 03 चोर अभियुक्तों को बडकली रोड से गिरफ्तार करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर पंजीकृत विद्युत चोरी के 30 अभियोगो का सफल अनावरण किया गया।
अभियुक्तगण जनपद के विभिन्न स्थानों से विद्युत ट्रांसफॉर्मर व विद्युत तारों की चोरी करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
1. ताहिर पुत्र यासीन नि0 मौ0 जैन नगर थाना खतौली हाल निवासी मिलाना रोड थाना कोतवाली नगर मु0नगर।
2. अनीस पुत्र यासीन नि0 उपरोक्त।
3. नईम पुत्र फरीद नि0 म0न0142 दारूदगीरान सोहराबगेट थाना कोतवाली नगर मेरठ।
बरामदगीः-
1. 01 सेंट्रो कार- बिना नंबर
2. 02 तंमचे मय 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 चाकू
3. एल टी तार-180 मीटर, एल टी लाइन का तार-700 मीटर
4. ट्रांसफॉर्मर की पत्ती- 100 किलोग्राम
5. 42 कायल- विभिन्न किलोवाट के ट्रांसफॉर्मर की
6. एल्युमिनियम तार- 75 किलोग्राम
7. ट्रांसफॉर्मर के बुश-4, एमसीबी-2,स्टार्टर-2, हूक-5
8. ट्रांसफॉर्मर का तेल- 15 लीटर
9. तार काटने के उपकरण- आरी, पलास, गैस कटर, एलपीजी सलैण्डर, ऑक्सीजन सलैण्डर आदि।
बरामद सामान की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।
नोट:- गिरफ्तार अभियुक्त ताहिर उपरोक्त थाना खतौली का हिस्ट्रीशीटर (326A) अपराधी है।
➡️ अभियुक्त ताहिर उपरोक्त पर विद्युत सामान चोरी, हत्या,लूट जैसी धाराओं में 43 अभियोग पंजीकृत है।
➡️ अभियुक्त अनीस व नईम उपरोक्त पर विद्युत सामान चोरी के 31-31 अभियोग पंजीकृत है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस