ब्रेकिंग न्यूज़

घटना की कराई जाए उच्च स्तरीय जांच, पूर्व रेल मंत्री लालू बोले- दोषियों के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई

घटना की कराई जाए उच्च स्तरीय जांच, पूर्व रेल मंत्री लालू बोले- दोषियों के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई

कोरोमंडल ट्रेन बहुत ही फास्ट ट्रेन है और मैंने भी इसमें सफर किया हुआ है। जिस तरह से लापरवाही बरती गई और परिणामस्वरुप इतनी बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जो इसमें दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही लालू यादव ने पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की भी बात कही है।

वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है कि इस घटना में कई लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए हैं। ये बहुत ही दुखद घटना है, सरकार को इस घटना की गहराई से जांच करनी चाहिए। जिसकी भी लपरवाही है उसको सजा दिया जाना चाहिए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना को लेकर मंत्री संतोष लाड के नेतृत्व में एक टीम नियुक्त की है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है और संबंधित अधिकारियों को कर्नाटक के लोगों को हर तरह की आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार देर शाम दो यात्री ट्रेनें, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से 900 से अधिक लोग घायल हो गए। इस दौरान एक मालगाड़ी भी चपेट में आ गई।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!