मुजफ्फरनगर –आर्य एकेडमी इण्टरनेशनल स्कूल में रेडियो दिवस के अवसर पर बच्चों ने रेडियो जॉकी बन दी शानदार प्रस्तुति
मुजफ्फरनगर --आर्य एकेडमी इण्टरनेशनल स्कूल में रेडियो दिवस के अवसर पर बच्चों ने रेडियो जॉकी बन दी शानदार प्रस्तुति

जनपद मुजफ्फरनगर की शिक्षण संस्थाओं में अग्रणी स्थान रखने वाले आर्य अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल में छात्र छात्राओं को विशेष दिवस के अवसर पर समुचित विकास को ध्यान में रखते हुए शिक्षा प्रदान की जाती है, उसी क्रम में आर्य एकेडमी इण्टरनेशनल स्कूल में रेडियो दिवस के अवसर पर बच्चों ने रेडियो जॉकी बनकर रेडियो दिवस के महत्व को जाना ,विद्यालय परिसर में छात्र एवं छात्राओं ने रेडियो की महत्ता को ध्यान में रखते हुए रेडियो जॉकी के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। विद्यालय में स्थापित रेडियो रुम्स से उन्होंने उद्घोषणा करके सभी श्रोताओं का अपनी वाकपटुता से कॉलेज परिवार का मन मोह लिया तथा बातों के साथ-साथ संगीतमय तरानों को भी सभी श्रोताओं को सुनवाया जिसमें मुख्य रूप से आर.जे भानु प्रताप सिंह, आर. जे. चक्षु, आर. जे. सौम्या आर्य तथा आर. जे. परी कैन ने अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन की बातें भी बताई।