देश की पहली यूनिवर्सिटी बनी BHU जहां शुरू हुई हिन्दू स्टडी की पढ़ाई, जानें इसकी अहमियत क्या होगी?
देश की पहली यूनिवर्सिटी बनी BHU जहां शुरू हुई हिन्दू स्टडी की पढ़ाई, जानें इसकी अहमियत क्या होगी?

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) देश की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी बन गई है जहां हिंदू स्टडीज की पढ़ाई शुरू हुई है। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी यानी बीएचयू में अब आप हिन्दू स्टडीज में एमए कर सकते हैं। बीएचयू ने हिन्दू स्टडीज में मास्टर्स डिग्री का नया कोर्स शुरू किया है। ये कोर्स इसलिए अहम है क्योंकि देश में किसी भी यूनिवर्सिटी में ये अपनी तरह का पहला कोर्स है। इस पाठ्यक्रम को बीएचयू ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बनाया है। बीएचयू के भारत अध्ययन केंद्र के आर्ट्स विभाग में इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई होगी। दर्शन शास्त्र, धर्म विभाग, संस्कृत विभाग और प्राचीन भारतीय विभाग के सहयोग से ये पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।
स्मार्ट क्लास में एलईडी स्क्रीन से पढ़ाई
विश्वविद्यालय के नए कोर्स में छात्र-छात्राओं को हिन्दू धर्म के धार्मिक पुस्तकों के अलावा व्रत, त्योहार, मान्यताएं और भी बहुत कुछ दो सालों में पढ़ाया जाएगा। कोरोना के बाद जब हालात सामान्य होंगे तो स्मार्ट क्लास में इसकी पढाई होगी। इस स्मार्ट क्लास में एलईडी स्क्रीन के अलावा आरामदायक चेयर,वाई फाई और भी कई सुविधाएं होंगी।
अन्य विश्वविद्यालय में दूसरे धर्म की होती थी पढ़ाई
ये पाठ्यक्रम छात्रों को हिन्दू धर्म के सभी पहलुओं से अवगत कराएगा। एमए हिन्दू स्टडीज के पहले बैच में एक विदेशी छात्र समेत कुल 45 छात्रों ने दाखिला लिया। येपाठ्यक्रम इसलिए खास है क्योंकि अभी तक कई यूनिवर्सिटीज में ईसाई धर्म, इस्लाम धर्म की पढ़ाई तो हो रही है। लेकिन हिन्दू धर्म को लेकर मास्टर्स के स्तर पर कोई पाठ्यक्रम नहीं था। हालांकि हिमाचल यूनिवर्सिटी में हिन्दू धर्म को लेकर डिप्लोमा कोर्स चल रहा है। साथ ही नालंदा यूनिवर्सिटी में भी इसी तरह का पाठ्यक्रम चल रहा है।