अफगानिस्तान से हर दिन भारतीयों को निकाला जा रहा सुरक्षित, सिंधिया बोले- काबुल का एयर स्पेस हो गया बंद
अफगानिस्तान से हर दिन भारतीयों को निकाला जा रहा सुरक्षित, सिंधिया बोले- काबुल का एयर स्पेस हो गया बंद

नयी दिल्ली। हमारे मुल्क भारत ने कभी भी अपनों को अकेला नहीं छोड़ा है। चाहे बात सीरिया की हो, ईराक की हो, यमन की हो या फिर बात अफगानिस्तान की। भारत सरकार ने हमेशा अपने लोगों को प्राथमिकता दी है। हाल के दिनों में अफगानिस्तान के हालात से पूरा विश्व वाकिफ है। ऐसे में भारत की मौजूदा मोदी सरकार ने शानदार काम करते हुए वहां से अपनों को निकालने में जुटी हुई है।
इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि हाल में अफगानिस्तान में जो स्थिति हुई उसमें भी हमारे मंत्रालय ने रोज फ्लाइट उड़ाकर काबुल से हमारे सभी नागरिकों को वापिस लाने का कार्य किया। रविवार तक हमारी फ्लाइट चल रही थी। उसके बाद काबुल का एयर स्पेस बंद हो गया।
Even after Kabul airspace closed, IAF’s C130 Hercules Globemaster aircraft flew to Afghanistan to bring back our citizens to the country. These flights are operating to bring back our people safely: Union Aviation Minister Jyotiraditya Scindia pic.twitter.com/POVHDweDEX
— ANI (@ANI) August 20, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एयर स्पेस बंद होने के बाद भी हमारे प्रधानमंत्री का संकल्प था कि हमारे हर नागरिक की ज़िम्मेदारी हमारी होगी। भारतीय वायु सेना का विमान हम काबुल ले गए और हर दिन वहां से 130-150 नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के 33 प्रांतों पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। जिसके बाद से अफगानी लोग भी अपना मुल्क छोड़ने के लिए विवश हो गए हैं। जबकि तालिबान का कहना है कि वह पहले के मुकाबले नरम रुख अपनाएगी लेकिन ट्विटर पर जो वीडियो दिखाई देते हैं, उनकी वजह से भरोसा कर पाना मुमकिन नहीं है।