मुजफ्फरनगर – सर्विसेज क्लब में नवनिर्मित पिकलबॉल कोर्ट का जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया उद्घाटन
मुजफ्फरनगर - सर्विसेज क्लब में नवनिर्मित पिकलबॉल कोर्ट का जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया उद्घाटन

7 जनवरी.2026
हिंदुस्तान लाइव टुडे
डिजिटल न्यूज़ चैनल
सर्विसेज़ क्लब में अध्यक्ष जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से नवनिर्मित पिकलबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया,
उद्घाटन के समय अध्यक्ष / जिलाधिकारी ने कहा कि पिकलबॉल कोर्ट खेल बहुत ही लोकप्रिय है। खेलो से आपसी सहचर्या बढ़ती है। सचिव/ अपर जिलाधिकारी (वि० एवं रा०) ने कहा कि खेल से तन-मन स्वस्थ होता है व सभी का सर्वांगीण विकास होता है।
उपाध्यक्ष अमित गर्ग ने कहा कि यह खेल बच्चो व युवाओ में विशेष रूप से लोकप्रिय है। इससे खेलो के प्रति व क्लब के प्रति युवा वर्ग का रूझान बढ़ेगा।
सर्विसिज़ क्लब के युवा सदस्य अर्चित गोयल, आचमन गोयल, हर्षवर्धन बंसल, संस्कृति बंसल आदि खिलाड़ियो ने अपने खेल का प्रदर्शन भी किया
इस दौरान कोषाध्यक्ष उमेश गोयल (एडवोकेट), पूर्व सचिव भुवनेश गुप्ता, अनिल आनन्द (एडवोकेट), निष्काम गर्ग, देवेन्द्र कुमार गर्ग, परमेन्द्र कुमार, अमित अरोरा, आयुष गुप्ता, प्रदीप गोयल, अशोक सरीन,
डा. डी.एस. मलिक, विजय वर्मा, प्रेमदत्त त्यागी सहित अन्य सम्मानित सदस्य मौजूद रहे

